नई दिल्ली (the live ink desk). ईद (Eid) के चंद रोज पहले यमन (Yemen) की राजधानी साना में कमजोर तबके के लिए आयोजित एक चैरिटी प्रोग्राम में भगदड़ (stampede ) हो गई। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ (stampede ) में 79 लोगों के मौत की खबर है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा सौ से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैरिटी के इस प्रोग्राम में जकात बांटी जा रही थी। इस भयानक हादसे के बाद उस स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों व स्थानीय पत्रकारों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।
मध्य पूर्व एशियाई देश यमन (Yemen) की राजधानी साना में उक्त प्रोग्राम का आयोजन ओल्ड सिटी में स्थित एक स्कूल में किया गया था। प्रोग्राम में कमजोर तबके के लोगों को जकात बांटी जा रही थी। हूथी के अधिकारियों के मुताबिक 20 अप्रैल को राजधानी में पैसा (जकात) बांटने वाले एक कार्यक्रम में अचानक से भगदड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित नहीं किया गया।
Zigana Pistol: The Turkish Masterpiece Used To Kill Ateeq Brothers |
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी ताबड़तोड़ फायरिंग |
रमदान (Ramdan) के अंत में और ईद (Eid) से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में जब भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो उसे नियंत्रित करने की कोशिश में हालात बिगड़ गए। इस दौरान बिजली के तार में शार्ट सर्किट हो गया और उससे चिंगारी निकलने लगी और तारों के टकराने से विस्फोट हो गया। यह नजारा देख मौके पर भगदड़ मच गई और अपनी जान बचाने की कोशिश में भीड़ ने एक दूसरे को रौंदना शुरू कर दिया। इसके बाद जब तक हालात काबू में आते, दर्जनों लोग कुचले जा चुके थे।
सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में कुल 79 लोगों के असमय काल कवलित होने की खबर है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक हूथी के अधिकारियों ने आयोजकों को हिरासत में लिया है।