विज्ञान प्रदर्शनी में आदित्य शुक्ल प्रथम, टॉप टेन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को डायट परिसर में किया गया। प्रदर्शनी में चीफ गेस्ट के रूप में सीडीओ भानुप्रताप सिंह ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद के सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 70 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निर्णायक समिति द्वारा उक्त बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया गया और सबसे अच्छा मॉडल बनाने वाले प्रथम स्थान पर रहे आदित्य शुक्ला (कंपोजिट विद्यालय डुहिया, ज्ञानपुर) एवं द्वितीय स्थान पर मिलन सोनी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकमानधाता, डीघ) और तृतीय स्थान पर यशपाल (कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर, भदोही) को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः Gujarat: मच्छु नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज हादसे में 141 लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड बरामद
यह भी पढ़ेंः जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, 36 घंटे के व्रत का समापन
इस दौरान सीडीओ ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के अलावा दस बच्चों को पुरस्कृत किया गया। चौथे स्थान पर कोमल यादव (पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोकुलपट्टी, अभोली), पांचवें स्थान पर श्रद्धा दुबे (कंपोजिट विद्यालय, झौआ, औराई), छठें स्थान पर अंकित कुमार (कंपोजिट विद्यालय, चकसुंदर, ज्ञानपुर), सातवें स्थान पर विदित यादव (पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोकुलपट्टी), आठवें स्थान पर मोनू मौर्या (पूर्व माध्यमिक विद्यालय मकनपुर, अभोली), नौवें स्थान पर कुमारी शिवानी (कंपोजिट विद्यालय सिंहपुर, ज्ञानपुर) और दसवें स्थान पर आमिर फरान (पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भदोही नगर) को पुरस्कृत किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त बच्चों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।