प्रयागराज के नवाबगंज से यू-ट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ महानिदेशक ने की अपील
The live ink desk. रेलवे ट्रैक पर साइकिल, पेट्रोमैक्स (छोटा गैस सिलेंडर) जैसे सामान रखकर वीडियो बनाने के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने ऐसी हरकतों सेबाज आने की अपील की है। आरपीएफ के महानिदेशक ने देशवासियों से अपील की है कि वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों और ऐसे किसी भी कृत्य के बारे में रिपोर्ट करें। इसकी जानकारी टोलफ्री नंबर 139 पर तत्काल दें।
आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से कहा कि, इस तरह की गतिविधियों से गंभीर हादसे भी हो सकते हैं। आरपीएफ, रेलवे सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। इस तरह के किसी भी मामले को नजरंदाज नहीं किया जाएगा। यदि किसी को भी इस तरह की हरकत करनेवाला कोई दिखे तो तत्काल स्थानीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।
गौरतलब है कि हाल ही में गुलजार शेख नामक यू-ट्यूबर को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के नवाबगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखते हुए वीडियो बनाया था और उसे यू-ट्यूब पर अपलोड करता था। गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा किया है।
इस जानकारी के सामने आने के बाद आरपीएफ ऊंचाहार (नार्दर्न रेलवे) ने एक अगस्त को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया और नवाबगंज पुलिस के द्वाराउसे गिरफ्तार किया गया। गुलजार शेख पुत्र सैयद अहमद, प्रयागराज जनपद के खंडरौली का निवासी है।
आरपीएफ के महानिदेशक ने कहा, रेलवे सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।
One Comment