अवधताज़ा खबरराज्य

रेल यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला यू-ट्यूबर गुलजार शेख गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर की नवाबगंज पुलिस ने एक ऐसे यू-ट्यूबर को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखकर वीडियो बनाता था और उन्हे अपलोड करता था। यूट्यूबर का नाम गुलजार शेखर है और वह नबाबगंज एरिया का निवासी है। आरपीएफ ने इस मामले में एक केस दर्ज किया है। आरोपी को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है।

वीडियो पर ज़्यादा व्यूज पाने के फेर में यह गुलजार शेखर ट्रेन और उसमें सफर करने वाले हज़ारों यात्रियों के जान से लगातार खिलवाड़ करता आ रहा था। उसके कई वीडियो सामने आए। इस पर किसी ने उक्त वीडियो के साथ आरपीएफ को ट्वीट करदिया। इस पर आरपीएफ ने सुसंगत धाराओं में गुलजार शेख के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तारी हुई।

हजारों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला यू-ट्यूबर गुलजार शेख ने youtube पर एक चैनल बना है, उसमें ट्रेन की पटरी पर तरह तरह के सामानों को रखकर ट्रेन के गुजरने तक उसका वीडियो बना बनाकर चैनल पर पोस्ट करता था। कभी पत्त्थर, तो कभी कूलर, स्टेबलाइजर, मोबाइल, साइकिल व अन्य वस्तुएं रखकर यह मंदबुद्धि वीडियो बनाता था। उसकी इस हरकत से कभी भी ट्रेन हादसा हो सकता था।

नवाबगंज के लालगोपालगंज में ट्रेन की पटरी पर समान रखकर वीडियो बनाने कीजानकारी होनेके बाद किसी ने इसकी जानकारी आरपीएफ को को दी। इसके बाद आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर प्रयागराज के नवाबगंज थाने को सूचित किया। हरकत में आई नवाबगंज पुलिस ने तत्काल मंसूराबाद के रहने वाले YOUTUBER गुलजार शेख को धर दबोचा।

हाल के दिनों में ट्रेन के डीरेल होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उन घटनाओं के पीछे इसी तरह के कुत्सित, मंदबुद्धि लोगों का हाथ हो।

मामले में जानकारी देते हुए गंगानगर के DCP अभिषेक भारती ने आरपीएफ (RPF) ने धारा 145, 147, रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ के सुपुर्द करदिया गया है। गुलजार ने गांव में रहकर हाईस्कूल कीपढ़ाई की है और यू-ट्यूब से वीडियो बनाकर कमाई में जुटा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button