प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से दो वारंटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जानलेवा हमले केभी दो अभियुक्त शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी राइसमिल के पास से की गई है।
बाघराय के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि वह एसआई गौरवप्रताप सिंह, कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, परविंद कुमार के साथ क्षेत्रभ्रमण पर थे। इसी दौरान धारा 323, 307, 341, 427, 504, 506, 120बी, 34 में वांछित चल रहे अभियुक्तों की लोकेशन ट्रेस हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने बाघराय से शकरदहा कीओर जाने वाली सड़क पर राइसमिल के पास घेराबंदी कर अभियुक्त अभय यादव उर्फ अतुल पुत्र नागेंद्र प्रताप यादव (निवासी ग्राम धुधुरकीपुर, छेऊंगा बाघराय) और राघवेंद्र यादव उर्फ सूरज पुत्र राममूर्ति यादव उर्फ नन्हे (सिया, बाघराय) को धर दबोचा। दोनों काचालान भेज दिया गया है।
कंधई पुलिस ने चार देशी बम के साथ मकसूद उर्फ दुन्ने पुत्र अलेमान (निवासी कुरैशी का पुरवा, राहाटीकर, उदयपुर) को गिरफ्तार किया है। एसआई मिथिलेश चौरसिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान गंगेहटी पुलिया के पास से मकसूद उर्फ दुन्ने को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का केस लिखा गया है।
इसी क्रम में दिलीपपुर पुलिस ने वारंटी अच्छेलाल पुत्र रामधन (बसीरपुर, दिलीपपुर) को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर सारिका ने अपनी टीम के साथ यह गिरफ्तारी आरोपी के घर के पास सेकी है। क्षेत्र से ही एसआई सुनील कुमार गुप्ता ने एक अन्य वारंटी लाल मोहम्मद पुत्र फिरोज (सरखेलपुर, दिलीपपुर) को गिरफ्तार किया है।