अवध

खमरिया में घमासन, एक कुर्सी के 24 दावेदारः आज मिलेगा चुनाव निशान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद की दो नगर पालिका (गोपीगंज, भदोही) और पांच नगर पंचायत (ज्ञानपुर, घोसिया, नई बाजार, औराई और सुरियावां) में नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब दावेदारों की स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। गुरुवार को हुई नाम वापसी में अध्यक्ष पद के 14 और सदस्य पद के 52 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। नाम वापसी के बाद अब मैदान में चेयरमैन पद के 79 और सभासद के 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

नगर पालिका परिषद भदोही में अध्यक्ष के सात उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के बाद यहां उम्मीदवारों की संख्या 16 रह गई है। इसी तरह यहां से 17 सभासद प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया है। अब सदस्य पद के उम्मीदवारों की संख्या 238 रह गई है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गोपीगंज में अध्यक्ष पद पर किसी ने नाम वापसी नहीं की। जबकि सदस्य पद के 12 उम्मीदावरों ने मैदान छोड़ दिया है। यहां पर चेयरमैन की कुर्सी के लिए छह और सभासद पद के लिए 114 उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

 सई नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 15 दिन पहले मुंबई से आई थी सिद्धि
 निकाय चुनाव 2023: आठ सुपर जोन, 15 जोन और 30 सेक्टर में बंटा भदोही
 तकनीकी विशेषज्ञों ने आरओ, एआरओ को समझाई ईवीएम की बारीकियां
आशा और एएनएम की बदौलत अभियान में नहीं मिल रही अपेक्षित सफलता, फटकार
 आज भी हम खाने से पहले एक रोटी गाय के लिए निकालते हैः गौरांग राठी

नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थन वापस लेने के बाद आठ प्रत्याशी बचे हैं। जबकि सदस्य पद के छह उम्मीदवारों ने नाम वापसी की है। इसके बाद यहां 58 उम्मीदवार रह गए हैं। नगर पंचायत सुरियावां में अध्यक्ष पद के दो और सदस्य पद के नौ उम्मीदवारों ने नाम वापसी की है। यहां पर अध्यक्ष पद के नौ और सदस्य पद के 68 उम्मीदवार बचे हैं।

नगर पंचायत नई बाजार में अध्यक्ष पद के किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। जबकि सदस्य पद के चार नामांकन वापस लेने पर 58 दावेदार बचे हैं। नगर पंचायत खमरिया में अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थन वापस लेने के बाद 24 उम्मीदवार व सदस्य पद की दो दावेदारी वापस होने पर 88 सदस्य दावेदार बचे हैं। नगर पंचायत घोसिया में अध्यक्ष पद के किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। यहां पर चेयरमैन पद के कुल सात दावेदार हैं। जबकि सदस्य पद का दो नामांकन वाप, होने पर 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि नाम वापसी के बाद दोनों नगर पालिका में अध्यक्ष पद के 22 और सदस्य पद के 352 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। इसी तरह सभी नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 57 और सदस्य पद के 324 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज सभी मतदाताओं को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button