अवध

कोरांव में निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी ने सपा-भाजपा को दी पटखनी

निर्दल प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरसिंह को 608 मतों से हराया

तीसरे स्थान पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा चतुर्वेदी को मिले 1466 मत

प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनापार के दक्षिणांचल में स्थित नगर पंचायत कोरांव में निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी ने सत्ताधारी दल भाजपा व प्रमुख विपक्षी दल सपा को करारी शिकस्त दी है। लगभग त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दल प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 608 मतों से हराया है। जीत की सूचना मिलते ही निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी के समर्थक दौड़ पड़े और मतगणना स्थल के बाहर फूल-माला से लाद दिया।

बताते चलें कि ओमप्रकाश केशरी पत्नी स्व. सुषमा केशरी दो बार नगर पंचायत कोरांव की चेयरमैन रह चुकी हैं। साल 2007 और 2012 में नगर पंचायत कोरांव की जनता ने उन्हे अपना मुखिया चुना था। इसके बाद यह सीट दूसरे के पास चली गई थी। पांच वर्ष बाद एक बार फिर से यह सीट ओमप्रकाश केशरी के पास आ गई।

बगावत ने बदला समीकरणः सपा-भाजपा को पछाड़ निर्दल प्रत्याशी पार्वती ने मारा मैदान

गोपाल विद्यालय कोरांव में हुई मतगणना में निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी को कुल 3256 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरसिंह केशरी को 2648 मतदाताओं का साथ मिला है। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा चतुर्वेदी रहीं। पूजा चतुर्वेदी को कुल 1466 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा और सपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के प्रचार के दौरान कड़ी नेताओं ने यहां पर जनसभा की और रोडशो भी किया था।

दो दशक बाद सुरियावां में बही बदलाव की बयारः विनय चौरसिया ने पहना जीत का सेहरा
ज्ञानपुर में निर्दल प्रत्याशी घनश्याम और नई बाजार में भाजपा प्रत्याशी निर्मला बनीं चेयरमैन
ताज़ा खबर नगर पंचायत घोसिया में बेबी बानो और खमरिया में हाजी महमूद बने प्रथम नागरिक

नगर पंचायत कोरांव में चार अंकों में मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों में सिर्फ तीन प्रत्याशी ही रहे। इसके अलावा यहां से किस्मत आजमाने वाले 10 प्रत्याशियों को तीन, दो और एक अंकों में मत प्राप्त हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए किस्मत आजमा रहे पुष्पराज को 63 मत प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में अब्दुल करीम को 22 मत, अवध नारायण तिवारी को 646 मत, प्रेमचंद्र को 24, शिवकुमार को छह, सुरमिला देवी को 91 और सुशील कुमार को 23 मत मिले हैं।

इसके अलावा 13 मतदाताओं ने नोटा पर भी मुहर लगाई है। मतों की गिनती में 450 मत अवैध भी निकले हैं। मतगणना सकुशल संपन्न करवाने में स्थानीय पुलिस टीम दिनभर लगी रही। सीओ क्राइम राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी वीरेंद्र कुमार सोनकर समेत समीपवर्ती थानों व पुलिस चौकी से पुलिस टीमों को लगाया गया था। अंत में आरओ ने अध्यक्ष पद सभासद पद के सभी विजेता प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button