सालभर से नहीं हो रहा मनरेगा का भुगतान, बीडीओ से मिले ग्राम प्रधान
खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को सौंपा मांगपत्र, बीडीओ को दी तीन दिन की मोहलत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत करवाए गए पक्के कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। इसे लेकर आज क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने खंड विकास अधिकारी से मुलाकात की और भुगतान न होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
प्रधान संघ के मुखिया पुष्पराज सिंह की अगुवाई में ब्लाक मुख्यालय पहुंचे प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 में मनरेगा के तहत करवाए गए पक्के कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। इस मामले में कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार बजट न होने का बहाना बनाते हुए टरका दिया जाता है।
यह भी पढ़ेंः हीरा बेन पंचतत्व में विलीनः प्रधानमंत्री ने निभाया पुत्र धर्म, दी मुखाग्नि
यह भी पढ़ेंः बीईओ ने समझाया ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का उद्देश्य
यह भी पढ़ेंः शिक्षकों के हित में नहीं है एनपीएस, बीआरसी पर गरजे शिक्षक
प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रदेश सरकार द्वारा धन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी सीआईबी बोर्ड का भुगतान किया गया, जबकि सामग्री के भुगतान को लेकर आनाकानी की गई। भुगतान नहीं किए जाने के कारण प्रधानों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रधान संघ मनरेगा सेल में तालाबंदी के साथ-साथ ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी।
भुगतान को लेकर खंड विकास अधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। प्रधानों ने इस आशय की शिकायत बीडीओ के साथ-साथ सीडीओ और आयुक्त (मनरेगा) से भी की है। इस मौके पर प्रधान जूही दिनेश कुमार मिश्र, पृथ्वीराज साहू, मूलचंद्र भारतीय, शैलेंद्र सिंह, मंगलेश कुमार सिंह, गुलाब सिंह, श्यामबाबू यादव, शंकरलाल पांडेय, विश्वंभर नाथ मिश्र, कामता सिंह, राजकरन सिंह, संतोष कुमार सिंह, सूरज सिंह, महेश कुमार सिंह, बैजनाथ आदि मौजूद रहे।