पुनर्प्राप्त जन्मोत्सवः नंदी को आशीष देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का लगा जमावड़ा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के मौके पर बहादुरगंज मोहल्ला देर रात तक गुलजार रहा। सुबह रक्तदान शिविर से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक चला। पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के मौके पर नंदी को आशीष देने के लिए तमाम मंत्रियों के साथ दूरदराज गांवों से चाहने वाले भी बहादुरगंज पहुंचे।
पुनर्प्राप्त जन्मदिन के मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने सपत्नीक रक्तदान किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान के पश्चात नंदी ने समस्त जनसामान्य से रक्तनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया।
पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव के अगले क्रम में प्राचीन मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। 12 ज्योतिर्लिंगों के जल से पुजारियों ने रुद्राभिषेक संपन्न करवाया। काशी विश्वनाथ से आए डमरू दल ने डमरू वादन किया। देश के कोने-कोने में स्थित ज्योतिर्लिंग स्थल से आए पुरोहितों रुद्राभिषेक संपन्न करवाया।
बिन बरसात बढ़ रहा गंगा-यमुना में पानी, सैलाब देखने को हो जाइए तैयार |
SDM Jyoti Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी निलंबन की गाज |
रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सूबे के दूसरे नंबर के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक अनुपमा जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी भी शामिल हुए। सभी ने महादेव की आरती उतारी और आशीष मांगा। इसके अलावा नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को पुनर्प्राप्त जन्मदिन की बधाई देने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक विनय कुमार वर्मा, फिल्म निर्देशक अभिषेक अग्रवाल भी प्रयागराज पहुंचे और बधाई दी।
इसके अलावा बलदेव सिंह, विधायक रमाशंकर सिंह, हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी निर्मला पासवान, महापौर गणेश केसरवानी भी पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव में शामिल होकर सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके अलावा प्रयागराज समेत आसपास के जनपदों से सैकड़ों की संख्या में लोग बहादुरगंज पहुंचे और इस आयोजन में शरीक हुए।
पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर यातायात के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। बहादुरगंज के साथ व आसपास के मोहल्लों की दुकानें भी बंद रहीं। चारों तरफ पंडाल लगाए गए थे, जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी भी तैनात रहे।
भाकियू पदाधिकारियों ने निकलवाया खून और सीएम को लिखी पाती |
लुटेरों के सरदार राशु पांडेय का मकान होगा कुर्क, 40 लाख है अनुमानित कीमत |
बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव मनाते हैं। साल 2010 में 12 जुलाई के ही दिन नंद गोपाल गुप्ता को जान से मारने की कोशिश हुई थी। स्कूटी में आरडीएक्स का इस्तेमाल कर एक हमला किया गया था, जिसमें एक पत्रकार, एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई थी, जबकि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी नंद गोपाल गुप्ता सप्ताहभर कोमा में रहे, जबकि सात माह तक लगातार अस्पताल में रहना पड़ा।