किड्स वंडरलैंड के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को मिला ‘इकबाल अवार्ड’
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). किड्स वंडरलैंड स्कूल (Kids Wonderland School) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को ‘इकबाल अवार्ड’ से नवाजा गया। करामत की चौकी स्थित स्कूल में टीचर्स, स्टॉफ और बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट, इकबाल एकेडमी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद ने स्कूल के टॉपर्स मो. हिफज़ान, मो. अहद, सिदराह सहित अन्य बच्चों को ‘इकबाल अवार्ड’ एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर हौसला बढ़ाया। एकेडमी के उपाध्यक्ष तलत महमूद ने बताया कि इकबाल एकेडमी के अध्यक्ष एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी ने स्कूल के बच्चों की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और तभी उन्होंने टॉपर्स बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एकेडमी की तरफ से ‘इकबाल अवार्ड’ देने की घोषणा की थी।
इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सानिया नसीम सिद्दीकी एवं मैनेजर इंजीनियर नसीम सिद्दीकी ने जेम्स ऑफ केडब्लूएस, बेस्ट टीचर्स, हार्ड वर्किंग, मोस्ट फ्रेंडली, मोस्ट डेडिकेटेड, मोस्ट रेगुलर टीचर आफ दा ईयर अवार्ड से अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में अमित शुक्ल, सरवर सुल्ताना, निसार अहमद एवं श्रीवास्तव सर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं। पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रिंसिपल सानिया नसीम एवं मैनेजर इंजीनियर नसीम सिद्दीकी ने बधाई दी है।