प्रयागराज (राहुल सिंह). कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत मेंकी। यमुनापार के विधानसभा कोरांव के युवा नेता दिनेश कुमार चौधरी ने कहा, मैं पिछले एक दशक से प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ रहा हूं।
मेरे कार्यों को देखते हुए रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाकर आश्वासन दिया था कि वह पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे, लेकिनअब तक ऐसा नहीं किया गया। आरोप लगाया कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी जातिवादी और मनुवादी विचारधारा के पोषक हैं। समय-समय पर पार्टी में हमें अपमान और उपेक्षा का सामना करना पड़ता है।
चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने महासंपर्क अभियान चलाया था औरइस दौरान कोरांव के छापर, हरदौर गांव में रात में रुकना था,लेकिन उस गांव के न्याय पंचायत अध्यक्ष (जो ब्राह्मण जाति के थे) ने मुझे सरकारी स्कूल में ठहरवाया। इसकी शिकायत उन्होंने जिलाध्यक्ष से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
दलितों के उत्पीड़न और हितों को लेकर उन्होंने कई बार आवाजउठाई, लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया। आरोपित किया कि बसपा के संस्थापक कांशीराम के निधन पर कांग्रेस ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक तक घोषित नहीं किया। दलितों से सबसे बड़े नेता बाबू जगजीवन राम को पीएम बनाने का आश्वासन देने के बाद भी उन्हे पीएम नहीं बनाया गया।
One Comment