राज्य

आग की लपटों में घिरी सात मंजिला इमारत, सात लोगों की मौत

The live ink desk. मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव (Goregaon) में एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग हताहत बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक 40 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। आग लगनेके बाद से ही राहत-बचाव की टीम लगी हुई है। स्थानीय अधिकारियों और आमजन के द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। झुलसे हुए लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है।

गोरेगांव  में सात मंजिला भवन में भीषण आग लगने की घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, यह बहुत दुखद घटना है। इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा और घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा।

 आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का समयः अमित शाह
Flood in Sikkim: ट्रैकर डाग्स, माउंटेन रेस्क्यू टीम और विशेष राडार की ली जा रही मदद

दूसरी तरफ Mumbai के गोरेगांव (Goregaon) में हुई इस घटना को लेकर  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर मराठी भाषा में लिखा, गोरेगांव के उन्नत नगर में एसआरए की जय भवानी बिल्डिंग में लगी  आग में कुछ नागरिकों की जान चली गई है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

एकनाथ शिंदे ने आगे लिखा कि -इस आग की घटना के संबंध में, मैं समय-समय पर मुंबई नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त से जानकारी प्राप्त करता रहा हूं। मैंने मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर और मुंबई उपनगर के संरक्षक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को वास्तविक स्थान का दौरा करने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है और घायल नागरिकों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button