भदोही (संजय सिंह). बिना मान्यता के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का संचालन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसे स्कूलों की सूची बनाई जाती है और कार्यवाही की जाती है, बावजूद इसके शिक्षा माफियाओं के द्वारा अगले वर्ष एक नया स्कूल खोल लिया जाता है।
शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने एक ऐसे ही स्कूल का औचक निरीक्षण कर लिया, जो बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा थ। बीएसए ने बताया कि बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हिम सूर्या कॉन्वेंट स्कूल, गिरधरपुर (विकास खंड ज्ञानपुर) का औचक निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान पता चला कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के चलाया जा रहा है। मौके पर कक्षाओं में बच्चे भी मिले। बिना मान्यता के स्कूल संचालन पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों को नजदीक के प्राथमिक विद्यालयों में भेजा गया और स्कूल प्रबंधक को सख्त चेतावनी देते हुए बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन नहीं करने की हिदायत दी गई।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि यदि आगे से बिना मान्यता के स्कूल का संचालन मिला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी, साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।