विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने किया दो दिनी प्रतियोगिता का आगाज
भदोही (संजय सिंह). 73वीं अंतर्जनपदीय वाराणसी जोन, फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ शुक्रवार कोकिया गया। पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, ज्ञानपुर के खेल मैदान पर दो दिनी प्रतियोगिता का आगाज किया।
बतौर मुख्य अतिथि डा. मीनाक्षी कात्यायन ने फुटबॉल कोच व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रतियोगी टीमों द्वारा मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एकता व सद्भावपूर्ण खेल की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने फुटबाल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच वाराणसी व जनपद जौनपुर की टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों भाग ले रही हैं, जिसमें नौ पुरुष और दो महिला टीम शामिल हैं। पुरुष टीम में भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़ व बलिया के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं, जबकि भदोही और मिर्जापुर से महिला खिलाड़ियों की भी टीम इसमें हिस्सा ले रही है।
प्रतियोगिता का समापन कल यानी 13 जुलाई को किया जाएगा। इस मौके पर एएसपी डा. तेजवीर सिंह, सीओ लाइंस चमन सिंह चावड़ा, प्रतिसार निरीक्षक अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
One Comment