श्रद्धांजलि सभाः भावुक माहौल में याद किए गए धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव को आज सपाइयों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। शहरी क्षेत्र की तीनों विधानसभाओं में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर -मुलायम सिंह अमर रहें, का नारा बुलंद किया गया। इस दौरान सपाइयों ने -जिसका जलवा कामय है, उसका नाम मुलायम है, नारा भी लगाया।
यह भी पढ़ेंः सदियों में एक बार पैदा होता है मुलायम सिंह यादव जैसा नेता, हमेशा खलेगी कमीः रेवतीरमण
निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निवर्तमान महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि की उपस्थिति में शहर की तीनों विधानसभाओं में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शांतिपाठ, हवन व पूजन भी कराया गया। शहर उत्तरी विधानसभा में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ओपी यादव, शहर पश्चिमी में डॉ. काटजू रोड पर फैय्याज़ अली फैज़ी, शहर पश्चिमी के फतेहपुर घाट पर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल, शहर पश्चिमी में ट्रांसपोर्ट नगर में धरमवीर मूर्ति के पास युवा नेता मयंक यादव जोंटी व शहर दक्षिणी में मोहम्मद गौस के नेतृत्व में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में विविध आयोजन में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी ने पूछा- रोजाना प्लेटलेट्स की खपत कितनी है
यह भी पढ़ेंः पेंशन अदालत में आए 38 मामले, छह का त्वरित निस्तारण
कार्यक्रम में इफ्तेखार हुसैन, रवींद्र यादव, राममिलन यादव, महबूब उसमानी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, हरीओम साहू, पप्पूलाल निषाद, इसरार अंजुम, महेंद्र निषाद, मोइन हबीबी, शोएब खाँ, मयंक यादव, भोलानाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, राजू पासी, अजय यादव, सैय्यद मोहम्मद हामिद, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद सऊद, जयभारत यादव, सैय्यद आसिफ हुसैन, सुरेश श्रीवास्तव, मंजू यादव, अंकिता श्रीवास्तव, आरती पाल, प्रवीण कुमार केसरवानी, जीतराज जीतेंद्र, फैज़ अंजुम, अंकित कुमार पटेल, मोहम्मद आमिर राइन, प्रेमशंकर यादव, कमल कुरैशी, मो. तय्यब क़ादरी, उबैद उल्ला अंसारी, सद्दाम, मनोज, संतोष अग्रहरी, उमेशचंद्र जायसवाल, शिव प्रसाद यादव मौजूद रहे।