अवधराज्य

CHC शंकरगढ़ में आपरेशन कर बचाई सिया दुलारी की जान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). असामान्य रक्तस्राव के कारण जीवन के संकट से जूझ रही सिया दुलारी का आपरेशन कर सीएचसी के डाक्टरों ने जीवन पर आए खतरे को टाला। सीएचसी शंकरगढ़ में आपरेशन की सुविधा उपलब्ध होने के बाद से खासकर महिलाओं को काफी सहूलियत होने लगी है।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि शंकरगढ़ के रहने वाले शिवनारायण की पत्नी सिया दुलारी असामान्य रक्तस्राव के संकट सेजूझ रही थीं। काफी इलाज के बाद भी उन्हे कोई फायदा नहीं हुआ तो वहसीएचसी में आईं। जांचोपरांत आपरेशन ही एकमात्र रास्ता सुझाया गया, जिसके लिए परिजन राजी हो गए।

परिजनों की सहमति पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने सिया दुलारी का आपरेशन किया और बच्चेदानी को शरीर से अलग कर दिया। इसी तरह काएक आपरेशन तीन सितंबर को किया गया। शंकरगढ़ केही रहने वाले विवेक सिंह कीपत्नी संजना सिंह  गर्भवती थीं। जांच में पता चला कि पेट में जुड़वा बच्चे हैं।

सामान्य प्रसव न होने कीस्थिति में आपरेशन कर प्रसव करवाया गया। दोनों बच्चे व प्रसूता स्वस्थ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button