अवधराज्य

आधे मतदाता भी नहीं पहुंचे पोलिंग सेंटर, पटेलनगर में महज 36.71 मतदान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग हो चुकी है। इलाहाबाद सीट पर शाम छह बजे तक 51.75 फीसद मतदान हुआ था। मतदान के दिन कम वोटिंग प्रतिशत कारण चाहे जो हो, पर ग्रामीणांचल की अपेक्षा शहरी मतदाता वोट डालने ही नहीं निकले।

नगरीय क्षेत्र में शामिल शंकरगढ़ की बात करें तो यहां के दर्जनभर वार्डों की स्थिति और भी खराब है। दर्जनभर वार्डों के कुल मतदाताओं के सापेक्ष महज 49 फीसद मतदाता ही वोटिंग के लिए घरों से निकले। वार्ड संख्या आठ पटेलनगर में सिर्फ 36.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 907 है।

लगभग 13 हजार मतदाताओं वाले इस नगर पंचायत में कुल 6442 मतदाताओं ने वोट डाला। वार्ड संख्या दो चमरौटी टोला में 1201 मतदाताओं के सापेक्ष 585, वार्ड नौ राजा कोठी में 1240 मतदाताओं के सापेक्ष 578, वार्ड 11 सदर बाजार में 1331 के सापेक्ष 677, वार्ड 12 सिंधी टोला में 1133 के सापेक्ष 596, वार्ड तीन गुड़िया तालाब में 1100 के सापेक्ष 504, वार्ड 10 हज्जी टोला में 1200 के सापेक्ष 558, आठ पटेल में 907 केसापेक्ष 333, वार्ड छह धरमनगर में 869 के सापेक्ष 451, वार्ड एक चिकानटोला में 953 के सापेक्ष 514, वार्ड सात मोदीनगर में 448, मोटियान टोला में 581 और वार्ड चार लाला कापुरवा में 577 मतदाताओं ने वोट डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button