अवध

याद किए गए मुलायम सिंह यादव, प्रथम पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि महानगर चौक कार्यालय में मनाई गई। सपाइयों ने प्रथम पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुलायम सिंह के कार्यों को याद किया गया।

वक्ताओं ने कहा, सात बार सासंद और आठ बार विधायक रहे मुलायम सिंह यादव केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहते हुए सैनिकों का हौसला बढ़ाया, दुर्गम इलाकों में पहुंचकर सैनिकों को सम्मान देने वाले देश के पहले रक्षामंत्री बने। साधारण परिवार में जन्म लेकर जहां पहलवानी में विरोधियों को पछाड़ते रहे। वहीं शिक्षक के रुप में युवाओं को शिक्षा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सड़क चौड़ीकरण के विरोध में पीडीए का घेराव, 12 मीटर चौड़ाई का विरोध
 27 अक्टूबर को कमिश्नर की अध्यक्षता लगेगी पेंशन अदालत, 12 तक करें आवेदन

पक्ष व विपक्ष में रहते हुए भी लोग उन्हें नेताजी के नाम से ही पुकारते थे और आज भी मुलायम सिंह यादव के न रहने पर भी नेताजी ही बोले जाते हैं। डा. राम मनोहर लोहिया व जननायक कर्पूरी ठाकुर, जय प्रकाश नारायण जैसे खांटी समाजवादी विचारधारा को लेकर जीवन पर्यंत समाजवाद का झंडा पकड़ कर आगे बढ़ते रहे।

मुलायम सिंह यादव का संस्मरण सुनाते हुए महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव की आंखें छलछला आईं। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। शहर पश्चिमी विधानसभा प्रभारी अमरनाथ मौर्य ने उनके बताए रास्ते पर चलने और निम्न से निम्न स्तर के लोगों के दुख-दर्द समझने और उसका समाधान करने का आह्वान किया।

इसी क्रम में शहर पश्चिमी में शहर पश्चिमी विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में और धर्मवीर चौराहे पर युवा नेता जोंटी यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई। इसी क्रम में शहर दक्षिणी के नैनी में मोहम्मद अज़हर व शहर उत्तरी में विधानसभा अध्यक्ष ओपी यादव के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया।

शहर उत्तरी और दक्षिणी में दी गई श्रद्धांजलिः नगर कार्यालय पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अमरनाथ  मौर्य, इसरार अंजुम, मोहम्मद ग़ौस, महेंद्र निषाद, अभिमन्यु सिंह पटेल, तारिक सईद अज्जू, मोहम्मद अज़हर, ओपी यादव, मंजू यादव, सविता कैथवास, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद युसुफ कुरैशी, राजेश कुमार सोनकर, मृत्युंजय पांडेय, दिलीप यादव, मंजीत कुमार हेला, ज़ामिन हसन, रवि गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित कुमार पटेल, प्रवीण केसरवानी, रोहित यादव, सौरभ यादव रामा, रॉबिन लोहिया गिहार, सैय्यद मोहम्मद हामिद, सैय्यद आसिफ हुसैन, ताहिर उमर, मोहम्मद सऊद, मोहम्मद हसीब, बच्चा यादव, योगेश कुमार, धम्मू पासी, आरती पाल, अरशद हुसैन, अमर सिंह, विकास सिंह, अनंत कुमार चौधरी, धर्मेंद्र यादव, अंकित सोनकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद शहबान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button