अवध

सात रजबहा और 15 माइनरों की जल्द सुधरेगी सेहत, ऊंचा होगा रपटा

बघला टैंक, पंप नहर, साफ-सफाई के कार्य की टेंडर प्रक्रिया शुरू

लोक निर्माण विभाग ऊंचा करवाएगा कल्याणपुर का रपटा मार्ग

प्रयागराज. सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण की शुरुआत हो चुकी है। यमुनापार के बारा तहसील क्षेत्र में सात रजबहा, 15 माइनर, 2.4 किमी नहर, बाघला टैंक एवं पंप नहर की मरम्मत, स्क्रैपिंग, साफ-सफाई की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा नारीबारी-शंकरगढ़ बीपी मार्ग पर स्थित कल्याणपुर के रपटा को ऊँचा करने की स्वीकृति मिल गई है।

बारा विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ल एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सिंचाई व जल संसाधन विभाग की बैठक में सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक डा. वाचस्पति और जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह ने नहरों में पानी का प्रवाह कम होने और नहरों की सफाई का मुद्दा उठाया था।

 पंजीकरण को छोड़ो, डाक्टर भी नहीं मिलेः तीन अस्पतालों में लगा ताला
बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ

सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचना चाहिए। बारा विधायक डा. वाचस्पति ने कहा किसान ही हमारे अन्नदाता है। किसानों की खुशहाली से ही विकास का रास्ता आगे बढ़ता है।

 औराई का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकताः दीनानाथ भाष्कर
समग्र शिक्षा अभियानः दृष्टिबाधित 14 बच्चों को मिली ब्रेल और लो विजन किट

कल्याणपुर के रपटा को ऊंचा करने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लगभग दो करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है, साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।

विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ल ने आगे बताया कि विधानसभा बारा में 55 इंटरलाकिंग सड़कों के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे आम जनमानस को आवागमन में सुविधा हो जाएगी। भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा बारा में सांसद प्रयागराज के द्वारा उद्योगों को स्थापित कराने के लिए भी प्रयासरत हैं, जल्द ही एक उद्योग का लोकार्पण होगा। नहरों में किसानों की जरूरत के अनुसार नहर चलाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही वृहद स्तर पर नहरों की सफाई एवं नहरों की पटरियों को कायाकल्प करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button