161वीं जयंती पर याद किए गए मदन मोहन मालवीय
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वी जयंती पर जनपद में विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यों और देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया गया।
इसी क्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार एवम् राजकीय पांडुलिपी पुस्तकालय संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महामना पर आधारित प्रदर्शनी एवम् विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सेवा समिति गार्डेन रामबाग में आयोजित प्रदर्शनी और गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति (बीएचयू) डा. गिरीशचंद्र त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक, हरिशचंद्र दुबे प्राविधिक सहायक, विकास यादव, अजय मिश्र, विजय वैश्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः भावी पीढ़ी को होनी चाहिए अपने इतिहास की जानकारीः केशरी देवी
यह भी पढ़ेंः अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 15 वारंटी दबोचे गए, नौ का चालान
यह भी पढ़ेंः खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते इनाम