कोटेदारों की मिलीभगत से बेचा जा रहा MDM का राशन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम (MDM) के लिए आवंटित राशन खुले बाजार में बेचे जाने की शिकायत की गई है। उपजिलाधिकारी बारा से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोटेदार के यहां से पूरे राशन का उठान नहीं किया जाता है और बाद में स्कूल के प्रभारी से एमडीएम के राशन की रिसीविंग ले ली जाती है। इस शिकायत पर एसडीएम ने बारा ने मामले की जांच के लिए बीडीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर और एबीएसए को निर्देशित किया है।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेलके द्वारा उपजिलाधिकारी बारा से शिकायत करते हुए बताया गया है कि विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा के परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील का राशन कोटेदार के द्वारा बाजार में बेचा जा रहा है। आरोपित है कि विद्यालय के द्वारा कोटेदार की दुकान से पूरा राशन का उठान नहीं किया जाता है और इस धांधली से बचने के लिए एमडीएम पंजिका और स्टाक रजिस्टर पर इसकी इंट्री नहीं की जाती है।
आरोपित है कि एमडीएम के नाम पर आवंटित अवशेष राशन कोटेदारों के द्वारा बाजार में बेच दिया जाता है और इसके लिए हेडमास्टरों से बाद में रिसीविंग ले ली जाती है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।