अवध

गंगा की निर्मलता पर भक्तों ने जताई चिंताः कहा- कमाऊ नीति की वजह से भटक जाती हैं योजनाएं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगा महासभा के तत्वावधान में मां गंगा की निर्मलता व अविरलता को लेकर गंगाभक्तों की बैठक भारत सेवाश्रम संघ तुलारामबाग में हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वामी ध्रुवानंद महराज और संचालन गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्वामी कुलशेखराचार्य महराज ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने कहाकि शासन द्वारा गंगा स्वच्छता के किए जा रहे प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं, क्योंकि कार्यपालकों की धन कमाऊ नीति से योजनाएं भटक जाती हैं। गंगा यमुना में गंदे नालों को रोकने, खनन पर प्रतिबंध लगाने, व्यवसायीकरण पर रोक लगाने के साथ ही गंगा पर बने कानूनों एवं न्यायालय के आदेशों का पालन करने, गंगा-यमुना के किनारे शवदाह गृह निर्माण, स्नान घाटो के पास सुलभ शौचालयों की व्यवस्था, वृक्षारोपण के साथ पेड़ों का संरक्षण जैसे तमाम मांगों व सुझावों को गंभीरता से लागू कराने की जरूरत है।

 नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी से भी कम खर्च कर सकेंगे चेयरमैन की कुर्सी के दावेदार
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का वादाः हाउस टैक्स हाफ और पानी का बिल होगा माफ
 केशव मौर्य ने दिया जीत का मंत्रः कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा सर्व समाज की पार्टी
Ultratech Cement Company के SM की गंगा में डूबकर मौत, छह किमी दूर पाया गया शव

महासभा के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय ने सभी गंगाभक्तों का स्वागत करते हुए गंगा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए सभी भक्तों का आहवान किया। बैठक में बलबीर गिरि, कमलेश सिंह, एनपी मिश्र, शक्तिकृष्ण त्रिपाठी, देवेंद्र शर्मा, प्रवीण तिवारी, संजीव गुप्ता, मीना जायसवाल, बिंदू राठौर, आशुतोष मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद मिश्र, जयराम पांडेय, नीलेश्वर मिश्र, उत्तम कुमार बनर्जी,  नित्यानंद वर्मा, नरेंद्र कुमार तिवारी, अरूण पांडेय, विजय चौहान, मुन्ना सिंह, पंकज मिश्र मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button