अवध

कोरांव में वज्रपात से तीन भैंसों की मौत, लेखपाल ने किया मौका मुआयना

प्रयागराज (राहुल सिंह). शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई। तीनों भैंसों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है। लेखपाल ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दूसरे पहर मौसम में आए बदलाव के साथ बरसात शुरू हुई और आसमान में बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान ग्रामसभा जादीपुर और नगर पंचायत कोरांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई। लेखपाल रामकुमार वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत कोरांवके मोहल्ला आरके शहीदनगर निवासी मिथिलेश सिंह की भैंस चरने गई थी, इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आकर कालकवलित हो गई।

इसी क्रम में ग्रामसभा जादीपुर निवासी जीतेंद्र प्रातप सिंहपुत्र स्व. अमर बहादुर सिंह और विजय बहादुर पाल पुत्र स्व. सहदेव पाल की भैंसें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से काल कवलित हो गईं।

पौधरोपण के शौकीन हैं तो यहां निशुल्क मिल रहे विभिन्न प्रजातियों के पौधे
बारा और शंकरगढ़ में वज्रपात से दो की मौत, एक युवती झुलसी
प्रवेश शुक्ल प्रकरणः नेहा सिंह राठौर की पोस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Prayagraj में लाइट मेट्रो के संचालन को ग्रीन सिग्नल, UPMRC ने प्रदान की स्वीकृति

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button