अवध

भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी ने समर्थकों, कार्यकर्ताओं संग निकाली पदयात्रा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, उसी क्रम में चुनाव प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है। जनपद के सभी निकायों में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। प्रचार की वजह से निकायों में स्थित बाजारें देर रात तक गुलजार रह रही हैं।

नगर पंचायत शंकरगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अंजू देवी (Anju Devi) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अंजू देवी के पक्ष में महिला सम्मेलन और मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। इसके बाद समर्थकों, स्थानीय व्यापारियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। 

 हमारे हर सुख-दुख के पुराने साथी हैं समाजसेवी विनय चौरसियाः घनश्याम उमर
 निकाय चुनावः उत्साह बढ़ाने को शंकरगढ़ में रोड शो करेंगी अभिलाषा गुप्ता नंदी
 ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
मान्यता बचानी है तो udiseplus पोर्टल पर अपलोड करवाएं विद्यालय और छात्रों की जानकारी

नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड संख्या दस से भाजपा की सभासद प्रत्याशी रंगीता केसरवानी ने अपने समर्थकों के साथ तूफानी जनसंपर्क किया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सभी दर्जनभर वार्डों में पदयात्रा के जरिए मतदाताओं से संपर्क किया गया। भाजपा की रीति-नीति का बखान करते हुए अंजू देवी को जिताने की अपील की गई। इस पदयात्रा में कस्बे के अलावा क्षेत्रीय समाजसेवी, राजनैतिक जगत के पुरोधा भी शामिल रहे। यह पदयात्रा पुरानी बाजार वार्ड नंबर 11 और 2 के बीच से शुरू हुई और वार्ड नंबर एक चिकान टोला, वार्ड नंबर आठ पटेल नगर रानीगंज रोड, पटेल नगर, वार्ड नंबर 6 धरमनगर पटहट रोड, वार्ड धरमनगर होते हुए वार्ड नंबर सात के मोदीनगर तक गई। इसके बाद पदयात्रा का समापन पुरानी बाजार में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button