अवधराज्य

शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए दस जुलाई तक करें आवेदनः प्रवेश परीक्षा 29 को

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मुख्यमंत्री माटी टूल किट्स योजना एवं शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकरन दुबे ने बताया कि माटीकला को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रतापगढ़ को 36 निशुल्क विद्युत चालित चॉक, माटीकला की पंजीकृत सहकारी समितियों के लिए मिट्टी गूथने की मशीन (पगमिल) वितरण के लिए नौ और शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए 25 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इन योजनाओं का लाभ पाने वाले आवेदकों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए माटीकला के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन फार्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र, राशनकार्ड की आवश्यकता होगी।

आनलाइन आवेदन के बाद हार्डकापी कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। आनलाइन आवेदन माटीकला के पोर्टल https://upmatikalaboard.in/ पर किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की प्रवेश परीक्षा 29 जून को

प्रतापगढ़. जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सत्र 2024-25 के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं के लिए एमडीपीजी कालेज में 29 जून को पूर्वाह्न 11 बजे प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र अपने आधारकार्ड एवं फोटो के साथ निर्धारित तिथि व स्थान पर दस बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। परीक्षा में उत्तीर्ण हेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button