प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रीशियन, साड़ी की कढ़ाई व छपाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
उपायुक्त (उद्योग) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए पुरूष अभ्यर्थियों से इलेक्ट्रीशियन एवं महिला अभ्यर्थियों से साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक कर सकते है।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो। आनलाइन आवेदन के साथ फोटो, हस्ताक्षर नमूना, आधारकार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आयु व जाति प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
आनलाइन आवेदन वेबसाइट https://www.diupmsme.upsdc.gov.in/ पर कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों का निर्धारित मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, प्रतापगढ़ में संपर्क किया जा सकता है।
One Comment