The live ink desk. रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को यहीं (अयोध्या) से जनकपुरी के लिए शीघ्र ही रेलसेवा मिलने जा रही है। इसके लिए भारत और नेपाल ने अयोध्या से जनकपुर के बीच रेलसेवा के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
नेपाल और भारत सरकार के बीच हुए इस समझौते के बाद उम्मीद जताई जा रही है, अयोध्या (भारत) और जनकपुर (नेपाल) केबीच जल्द ही सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए नेपाल रेलवे की तरफ से तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनकपुर से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा के लिए समय तालिका सार्वजनिक कर दी गई है। नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक रंजन झा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनकपुर धाम से प्रत्येक शनिवार को दूसरे पहर 1:30 बजे अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह चार बजे अयोध्या पहुंचेची। रविवार को ही शाम को पांच बजे ट्रेन जनकपुर धाम के लिए रवाना हो जाएगी और सोमवार को सुबह पांच बजे नेपाल के जनकपुर धाम पहुंचेगी।
नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा कि इस रेल सेवा के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में है। उद्घाटन को लेकर दोनों देशों की सरकारों में बातचीत की जा रही है। जैसे ही उद्घाटन का समय तय हो जाएगा, वैसे ही आम यात्रियों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। यह ट्रेन 20 डिब्बे वाली होगी, जिसमें वातानुकूलित श्रेणी के अलावा स्लीपर (शयनयान) व जनरल कोच भी लगाए जाएंगे।