हर घर नल योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्यदाई एजेंसी को की हिदायत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना के कार्यों की समीक्षा की। संगम सभागार में बैठक करते हुए हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने की प्रगति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मेसर्स एलएनटी को तीन दिवस के अंदर कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ेंः Commissioner ने पहले कागज पर फिर मौके पर जाकर देखी माघ मेले की तैयारी
यह भी पढ़ेंः रानीगंज पुलिस की गिरफ्त में आया फरार सिद्धदोष बंदी
यह भी पढ़ेंः रींवा राजमार्ग पर बेकाबू हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर
जिलाधिकारी ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ मशीनों की भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने योजना के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों का भुगतान भी समय से सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कार्यों का अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जल जीवन मिशन के क्वार्डिनेटर सहित जल निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।