अवध

बीएसए ने यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ, बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

प्रयागराज (एसपी सिंह). बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में सोमवार को बीआरसी जसरा में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों से मुखातिब बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बच्चों से यातायात नियमों के पालन की अपील की।

बीएसए ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने, ओवर स्पीडिंग करने, क्रासिंग पर रूल्स फालो नहीं करने के कारण सैकड़ों दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है। इसके लिए सभी को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बीएसए  ने कहा, सभी बच्चे यातायात नियमों का पालन करें और माता-पिता और आसपास के लोगों से भी आग्रह करें कि वह भी नियमों का पालन करें।

Also Read: रसोइया के पद से हटाए जाने पर स्कूल में किया हंगामा, वीडियो वायरल

Also Read: वसंत पंचमी पर नो इंट्रीः आधी रात से प्रभावी हो जाएगा रूट डायवर्जन

Also Read: बागेश्वर धाम प्रकरणः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के PRO ने दी सफाई

अपने संबोधन में बीएसए ने क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कहानी भी सुनाई और बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 12 लाख की गाड़ी दिलाई थी, लेकिन यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण वह हादसे का शिकार हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने बीएसए के साथ सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

जागरुकता कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र जसरा से घूरपुर मार्केट तक मानव श्रृंखला बनवाई गई, जिसमें करीब 2000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाभाग किया। इस मानव श्रृंखला में राधा कृष्ण इंटर कॉलेज घूरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटा, उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर, भैया लाल पटेल जूनियर हाई, स्कूल मनकवार, सरस्वती ज्ञान मंदिर घूरपुर के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन होरीलाल दिवाकर ने किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य समीर त्रिपाठी, सुनील कुमार गौतम, उमेश कुमार शुक्ल, सतीश कुमार कुशवाहा, जीतेंद्र कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, सुनील कुमार गौतम, निशा त्रिपाठी, अनुपमा सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन मीना देवी, रिचा मिश्रा, अनीता मिश्रा, अखिलेश सोनकर, संतोष कुमार, प्रभुनाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button