अटल आवासीय विदयालयः लक्ष्य के सापेक्ष नहीं मिले आवेदन, तिथि बढ़ाई गई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के कोरांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय (बेलहट, कोरांव) में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन नहीं मिलने के कारण अब 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है। पहले यह तारीख 25 मई तक निर्धारित थी।
मंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक में मंडलायुक्त ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 मई से बढ़ाकर 31 मई करने का निर्देश दिया है। मंडल के प्रतापगढ़ जिले में पात्र आवेदन पत्रों की संख्या केवल छह होने और मंडल में अनारक्षित श्रेणी के आवेदन कम प्राप्त होने के कारण आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
दूसरी तरफ विद्यालय निर्माण की धीमी प्रगति के दृष्टिगत कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रवेश-परीक्षा केंद्र बनाए जाने और कौशांबी में तीन व प्रतापगढ़ व फतेहपुर में एक-एक केंद्र बनाए जाने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है।
अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रश्नपत्र, प्रवेश-परीक्षा, कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर विस्तार से चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है।