अवध

अंतिम दौर में अजादारीः रविवार को निकलेगा चुप ताज़िया व अमारी का जुलूस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माहे मोहर्रम का चांद दिखने के साथ शुरू हुआ अज़ादारी का सिलसिला दो माह और आठ दिनों के बाद रविवार (24 सितंबर) को समाप्त हो जाएगा। रविवार को रानीमंडी चकय्यानीम स्थित इमामबाड़ा मिर्ज़ा नक़ी बेग से अंजुमन हैदरिया की नौहाख्वानी के साथ निकलने वाले चुप ताज़िया व दरियाबाद में ऐतिहासिक हवेली से निकलने वाले अमारी जुलूस निकाला जाएगा। अज़ादारी में मात्र चार दिन और शेष हैं, ऐसे में हर तरफ मजलिस, मातम, नौहों, शब्बेदारी व जुलूस निकाल कर हुसैन ए मज़लूम को अलवेदा कहने के लिए अज़ादार देर रात तक जाग कर ग़मे मज़लूमे करबला पर आंसू बहा रहे हैं।

इसी कड़ी में रानीमंडी में अंजुमन मज़लूमिया शामें ग़म कमेटी की ओर से शब्बेदारी में पूरी रात नौहों और मातम की सदाएं बुलंद होती रहीं। मौलाना नावेद अली झांसी ने मजलिस को खिताब किया तो फ़ैज़ जाफरी ने मर्सिया पढ़ा। खतीब दांदूपुरी व फ़ैज़ मंझनपुरी ने पेशख्वानी की। नजीब इलाहाबादी व अंबर वसीम के संयुक्त रूप से संचालन में सबसे पहले अंजुमन मज़लूमिया खुर्द के नौहाख्वानों मोजिज़ अब्बास, अनीश अब्बास, वली व अली ने पुरदर्द नौहे से शबे ग़म का आग़ाज़ किया।

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर होगा विशाल धरना-प्रदर्शन
मोढ़ चौकी प्रभारी सस्पेंड, यूपी 112 के दो आरक्षियों पर भी गिरी गाज

अंजुमन ज़ुलफेक़ारिया जौनपुर, अंजुमन हुसैनी ब्रदर्स ग्वालटोली कानपुर, अंजुमन ज़ीनते ज़हरा अमहट सुल्तानपुर, अंजुमन ग़ुंचा ए नासिरुल अज़ा बड़ागांव शाहगंज, अंजुमन जाफरिया दांदूपुर, अंजुमन असग़रिया क़दीम मंझनपुर, अंजुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद, अंजुमन अब्बासिया रानीमंडी व अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों ने सिलसिलेवार पुरदर्द नौहा पढ़ा। ज़ाकिर ए अहलेबैत हसन अली ने आखिरी तक़रीर की। शबीहे ताबूत व ज़ुलजनाह की ज़ियारत भी कराई गई।

वहीं करेली मस्जिद बीबी खदीजा में आशिक़ अली की ओर से हुई मजलिस में हैदर अब्बास बिट्टू ने मर्सिया पढ़ा तो सलमान अब्बास मानिकपुरी व मौलाना अली अब्बास दरियाबादी ने पेशख्वानी की। झारखंड के मौलाना सैय्यद सलमान हैदर साहब क़िब्ला ने खिताब किया। अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। इसके साथ ही शबीहे ज़ुलजनाह व ग़ाज़ी अब्बास का अलम ज़ियारत को निकाला गया। मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, असग़र अली, हसन आमिर, हैदर अली, मक़सूद रिज़वी, मोहम्मद अब्बास, महमूद अब्बास तैयबापुरी, राशिद रिज़वी, आसिफ रिज़वी, ज़ामिन हसन, शजीह अब्बास,सलमान मुस्तफा, मिर्ज़ा दानिश, मिर्ज़ा सिराज, मिर्ज़ा राहिब, मिर्ज़ा वसमी आदि शामिल रहे।

आरकेआईसी में अंकुश हेड ब्वाय और हर्षिता मिश्रा बनीं हेड गर्ल
 शिक्षकों की बीएसए से अपीलः एक-दो मिनट की देरी पर माफी का भी हक बनता है

शाहगंज से कल निकाला जाएगा जुलूसः शाहगंज पत्थरगली स्थित अज़ाखाना स्व. हातिफ हुसैन से पांचवीं रबीउल अव्वल यानि बृहस्पतिवार को रात्रि नौ बजे नजीब इलाहाबादी व हबीब रज़ा की निगरानी में जुलूस अलवेदा या हुसैन निकाला जाएगा।  इसी क्रम में ताबूत अलम ज़ुलजनाह व ताज़िया निकाला जाएगा। शहर की मशहूर ओ मारुफ अंजुमनों द्वारा नौहाख्वानी के साथ जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में अंतिम अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार सभी तबर्रुक़ात के साथ अलवेदाई नौहा पढ़ते हुए जुलूस को अज़ाखाना स्व. असद रज़ा साहब पर ले जाकर संप्न कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button