जिला सैनिक बंधु की बैठक में समस्याओं के निदान पर चर्चा, रक्षा मंत्री को भेजा फैक्स
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला सैनिक बंधु की बैठक शनिवार को संगम सभागार में हुई। बैठक में सैनिकों और पूर्व सैनिकों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नेवी भारतेंद्र सिंह कंवर की अगुवाई में आयोजित बैठक में जिला उद्योग विभाग से जयश्री, सीएमओ ऑफिस से डा. प्रमोद कुमार, नगर निगम से अमरजीत यादव शामिल हुए।
इस बैठक में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए और अपनी-अपनी समस्याओं का प्रार्थनापत्र दिया, जिस पर सुनवाई कर कार्यवाही कराने को कहा गया। इस दौरान 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। यह आवेदन पत्र राजस्व, नगर निगम, पुलिस विभाग, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, सब एरिया सीएसडी कैंटीन से होने वाली समस्याओं से संबंधित थे।
यह भी पढ़ेंः फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक, चार पर एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहः एक ही मंडप में 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे
पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर कराने के लिए रक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व सैनिकों की ओर से दिया, जिसे आज ही फैक्स से भेजने को कहा गया। बैठक में सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, श्रीराम शिवहरे, पुरुषोत्तम पांडेय, जेबी राय, एके तिवारी, बिंदु यादव, सत्यपाल श्रीवास्तव, लल्लन मिश्र, पीके मिश्र, डीएस यादव, रणजीत यादव, जेके पटेल, एनएन मिश्र, आरयू पाल, अनिल कुमार तिवारी, रवि निर्मल, रवींद्र कुमार, जेके सिंह, मनोज कुमार, यूके मिश्र, एसपी सिंह, एसके सेठी, जीके पांडेय, गुलाम रब्बानी, शकील, रवि प्रकाश त्रिपाठी, संजय आदि शामिल रहे। अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।