अवध

सोरांव तहसील मुख्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). अघोषित विद्युत कटौती, महंगाई और नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके साथ सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सोरांव को सौंपा।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर पीसीसी सदस्य, पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आशीष पांडेय ने कहा कि नहरों में पानी नहीं आ रहा है। अघोषित विद्युत कटौती और महंगाई से जनता में हाहाकार मचा हुआ है और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार झूठे वादों से जनता को बरगलाने में व्यस्त है।

पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक
फोटो देख चौंकिए मत! मनाइए खुशियां, अब गाजे-बाजे संग दरवाजे तक आएगी बारात

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने -योगी सरकार मुर्दाबाद, बिजली-पानी जो दे न सके, वह सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है, जैसे नारे भी लगाए। धरना-प्रदर्शन का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश सिंह, दिवाकर भारती, ओमप्रकाश सरोज, जंग बहादुर पटेल, अभयराज सरोज, घनश्याम पटेल, नंदू पासी, लालजी तिवारी, इत्तेफाक, रामचंद्र मिश्र, पंचू पासी, अभिषेक, प्रदीप सरोज, दयाराम पटेल आदि के अलावा महिला कांग्रेस की नेता माधवी सिंह समेत तमाम महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button