प्रयागराज. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने प्रयागराज के फरीदुल हक अंसारी को पार्टी के प्रति निष्ठा, लगन एवं कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए जनता दल यूनाइटेड का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अल्पसंख्यक संयोजक नियुक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपेक्षा जताई है कि वह पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने और सदस्यता अभियान में गतिशीलता लाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
फरीदुल हक अंसारी को संयोजक बनाए जाने पर उनके साथियों, चाहने वालों और पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाइयों के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।