राज्य

नये संसद भवन से कालीन कारीगरों को मिला अविस्मरणीय तोहफाः प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). योगी सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ओडीओपी में शामिल भदोही की कालीन पूरे विश्व में पसंद की जाती है। अमेरिकन और यूरोपीय देशों में भदोही की हाथ से बुनी कालीन का कोई मुकाबला नहीं। रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को खिताब करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की पहचान में चार चांद लगा दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के नये भवन में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आई विशिष्ट लोक कलात्मक वस्तुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि- “हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों की जो विविधता है, इस नये भवन में उन सबको समाहित किया है। इसमें उत्तर प्रदेश के भदोही के कारीगरों ने नई संसद के लिए अपने हाथों से कालीनों को बुना है। एक तरह से इस भवन के कण-कण में हमें “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना के दर्शन होते हैं।”

आत्मनिर्भर भारत की पहचान नये संसद भवन से और भारत के इस ऐतिहासिक क्षणों में पीएम के द्वारा भदोही और यहां के कारीगरों द्वारा हाथ से बुनी गई कालीन का जिक्र करना, कारीगरों के लिए एक अनमोल तोहफा है। नये संसद भवन के सपने के साकार करने में देशभर के अलग-अलग हिस्से से लोगों ने जो योगदान दिया, उनका नाम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर कर दिया। भदोहीवासियों के लिए यह गर्व का पल है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद के समस्त कालीन निर्माताओं के साथ-साथ उन कारीगरों को भी बधाई दी है, जिन्होंने अथक परिश्रम कर इस ऐतिहासिक पलों में अपना नाम दर्ज करवाया।

गौरतलब है कि नवनिर्मित संसद भवन में पीएम के संबोधन के पूर्व लघु डॉक्यूमेंट्री मूवी भी दिखाई गई, जिसमें भी भदोही के कालीनों की गूंज रही। प्रधानमंत्री द्वारा भदोही के कालीन व कारीगरों की प्रशंसा कर पूरे देश में भदोही और यहां के कारीगरों का मान बढ़ाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नवनिर्मित संसद भवन में प्रधानमंत्री द्वारा भदोही की कालीनों की तारीफ किए जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। योगी ने कहा, – “उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही की विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त कालीन भारतीय लोकतंत्र के मंदिर, ‘नये भारत के नये संसद भवन’ की शोभा बढ़ा रही है। यह प्रदेश के समृद्ध शिल्प जगत से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। अपने अद्वितीय शिल्प से प्रदेश को गौरवांवित करने वाले हमारे रचनाधर्मी कारीगरों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन”।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा भदोही में पहली बार “अंतरराष्ट्रीय कारपेट एक्सपो मार्ट” का भव्य व सफल आयोजन किया गया था। ‌”नये भारत के नये संसद” में भदोही के कालीनों की छाप से एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा कालीन कारीगरों की प्रशंसा किए जाने पर जिला प्रशासन ने आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button