भदोही (संजय सिंह). पुलिस कप्तान डा. मीनाक्षी कात्यायन ने जनपदीय पुलिसिंग को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एक इंस्पेक्टर और सात दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के मुताबिक एसपी वाचक के पद पर तैनात इंस्पेक्टर छोटक यादव को इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर ज्ञानपुर में तैनाती दी गई है। इसी क्रम में एसआई अजीत कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से एसपी का वाचक बनाया गया है। चौकी प्रभारी खमरिया रामलच्छन यादव को इसी पद पर चौरी भेजा गया है।
चौकी प्रभारी उगापुर रणजीत सिंह को जेल/कस्बा चौकी का प्रभार दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को चौकी प्रभारी घोसिया, कमल टावरी को चौकी प्रभारी उगापुर, भरत भूषण सिंह को चौकी प्रभारी खमरिया और दरोगा अतुल कुमार पटेल को गोपीगंज का चौकी प्रभारी बनाया गया है।