पूर्वांचलराज्य

अगले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण, हर पल रहें सतर्कः व्यय प्रेक्षक

शशिभूषण ने कंधिया, औराई, बाबूसराय क्षेत्र में एफएसटी व एसएसटी टीमों का किया निरीक्षण

भदोही (संजय सिंह). व्यय प्रेक्षक शशिभूषण ने बुधवार को कंधिया, औराई व बाबूसराय में एफएसटी व एसएसटी टीमों का औचक निरीक्षण किया। शशिभूषण द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विधानसभा भदोही व औराई के एफएसटी एवं एसएसटी टीमों द्वारा अभी तक रुपये, शराब आदि की बारामदगी न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई और प्रेक्षक द्वारा सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को मतदान तिथि 25 मई के पूर्व के 72 घंटे एलर्ट मोड में रहकर कड़ाई के साथ निगरानी किए जाने के निर्देश दिए।

व्यय प्रेक्षक ने सभी टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थान बदल-बदल कर सभी रास्तों पर चेकिंग करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

प्रचार वाहन चेकिंग करते समय यह अवश्य देंखे कि विंड स्क्रीन पर अनुमति पत्र अवश्य लगा हो, झंडा निर्धारित आकार का ही लगा हो। उन्होंने कहा कि 23 से 24 मई महत्वपूर्ण अवधि है, इसमें अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी  के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए लगाई दौड़

भदोही. केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में राजन यादव, विवेक पाल, विकास पाल को कमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान मिला, जबकि किशन दुबे, अमित यादव को सांत्वना और बालिका वर्ग में प्रतिमा पाल, ममता पाल, प्रतीक्षा राय, शिवानी यादव और रोशनी को कमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया गया l

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता सूर्या, मयंक, आदित्य पांडेय, अहम सरोज को पुरस्कार दिया गया। दूरदर्शन भदोही के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव ने कहा की एक-एक वोट कीमती है। भदोही लोकसभा क्षेत्र में दो हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं, यदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से एक बूथ पर दस वोटर वोट देने के लिए प्रेरित हो जाए तो मतदान प्रतिशत में बृद्धि हो जाएगी।

केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के पंजीकृत कलाकारों ने गीत- संगीत के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। कार्यक्रम में सूर्यकांत, राजकमल, मनोज कुमार यादव, विनय कुमार एवं ज्योति सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डा लालजी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button