पूर्वांचल

‘आत्महत्या से नहीं निकलेगा कोई समाधान, अलबत्ता घरवाले होंगे परेशान’

जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के बैनर तले मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ (ज्ञानपुर) के द्वारा शनिवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। सीएचसी दुर्गागंज (भानीपुर) में आयोजित शिविर लोगों को मानसिक बीमारियों के प्रकार, बचने के उपाय के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के रास्ते सुझाए गए।  सीएमओ डा. संतोष चक के निर्देशानुसार आयोजित शिविर का शुभारंभ बतौर अतिथि भाजपा नेता लोलरक सिंह ने फीता काटकर किया।

लोलारक सिंह ने जनमानस को मानसिक रोगों के अलावा सरकार की  राष्ट्रीय योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आत्महत्या की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। इसका समय रहते उपचार कराना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डा. शुभांकर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा, मानसिक रोग का उपचार सीएचसी दुर्गागंज में प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को होता है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के अधिकरतर मामलों में देखा जाता है कि प्रतियोगी परीक्षा में असफलता हासिल होने पर भी बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं। इसकेलिए उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया किवह बच्चों पर ज्यादा दबाव न डालें।

 सोनू सिंह हत्याकांडः पत्नी का प्रेमी निकला कातिल, सुरबल साहनी से गिरफ्तार
NH-30 पर शव रख लगाया जाम, रेलवे ट्रैक पर मिला था सफाईकर्मी का शव

जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ (महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय) के प्रोग्राम ऑफिसर मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों पर चर्चा की। डिप्रेशन, चिंता, ओसीडी, नशा, मनोविदलिता, मोबाइल एडिक्शन, दिव्यंगता आदि पर विस्तार से लोगों को जानकारी देते हुए समय से उपचार पर जोर दिया।

नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर ने बताया कि आत्महत्या के कारण को पहचान कर हम इसे रोक सकते हैं, साथ ही जो भी ऐसी बात करे, उसे अकेला बिल्कुल न छोड़ें। आत्महत्या का विचार डिप्रेशन के कारण उत्पन्न होता है। समस्त मानसिक रोगों में मनोचिकित्सा प्रभावी उपचार है, जिनमें सीबीटी, व्यावहारिक चिकित्सा, सपोर्टिव चिकित्सा, पारिवारिक परामर्श आदि काफी कारगर है।

मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्त्री डा. शांति द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं मनकक्ष द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने टेली मानस टोल फ्री नंबर-14416 एवं मनकक्ष हेल्पलाइन नंबर-9118570599 पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. सीमा पंत, डा. पंचदेव, संजीत शुक्ल, भीम जैसवार, बिंदु पाल, फार्मासिस्ट एवं  स्टॉफ उपस्थित रहा।

 भदोही के डा. आदित्य मिश्र को मिलेगा हिंदी साहित्य गौरव सम्मान
 हिस्ट्रीशीटर के घर उतरांव पुलिस ने बजवाई डुगडुगी, कुर्की की नोटिस चस्पा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button