2500 रुपये में स्टाल देने का वादा करने वाली टीम अब निभाए वादाः एजाज अंसारी
भदोही (संजय सिंह). सीईपीसी चुनाव के पश्चात यूपी कोटे से चेयरमैन बनाए जाने की मांग के बीच कालीन निर्यातक श्यामनरायण यादव ने कहा कि सभी 18 निर्वाचित सीओए अनुभवी व अध्यक्ष बनने योग्य हैं। अध्यक्ष के लिए क्षेत्रवादस उद्योग हित में उचित नहीं होगा। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चाहे जो संभाले, उसका स्वागत होगा।
श्यामनारायण यादव ने कहा, मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि जो भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले, वह कारपेट इंड्रस्ट्री को समय दे। त्याग व समर्पण भाव से समस्या समाधान के लिए कार्य करें। कालीन निर्यातक ने सभी नव निर्वाचित सीओए को बधाई व शुभकामनाएं देते यह भी कहा कि चुनाव में दो ग्रुप ने चुनाव लड़ा था। एक ग्रुप से 13 व दूसरे ग्रुप से पांच सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
चूंकि, अब चुनाव खत्म हो चुका है तो ग्रुप भी खत्म हो जाना चाहिए और सभी लोग मिलकर उद्यम के हित में कार्य करें। आपसी खींचतान से नुकसान सिर्फ उद्योग का होगा। एक बात और कहना चाहूंगा कि एक टीम ने चुनावी घोषणा पत्र में एक्सपो मार्ट में वर्ष में चार शो व स्टाल 2500 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर देने की बात कही थी, हमारा मानना है कि वह टीम भी परिषद पहुंची है, उनसे भी सुझाव लेकर इस दिशा में भी कार्य किया जाए।
कालीन निर्यातक एजाज अंसारी ने कहा कि यूपी कोटे से सीट ज्यादा, वोट ज्यादा व समस्या भी ज्यादा है। ऐसे में इस बार यूपी कोटे से ही चेयरमैन बनाया जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2500 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की दर से स्टाल देने का चुनावी वादे करने वाले भी विजयी होकर परिषद पहुंचे हैं, ऐसे में हम सभी सीओए से आग्रह करते हैं कि कालीन मेला के लिए ढाई हजार रुपये में स्टाल देने वाली टीम से भी सुझाव लें, वो टीम स्पष्ट करे कि कैसे 2500 में स्टाल देना संभव होगा। यदि ऐसा हुआ तो ऐसे लोगों का भी स्वागत होगा।