जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव का मुख्य हथियारः अरविंद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर, भदोही में साइबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। “वार्षिक साइबर जागरुकता दिवस” के रूप में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को पोस्टर स्लोगन लेखन, परस्पर संवाद के जरिए जागरुक किया गया।
बच्चों को जागरुक करते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि जागरुकता ही साइबर अपराध से बचने के मुख्य हथियार है। कहा, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना पासवर्ड किसी को न बताएं और न ही कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर करें। बताया कि कभी भी कोई बैंक आपसे फोन करके ओटीपी आदि नहीं मांगती है। इसके लिए खुद सतर्क रहें और अपने आसपास केलोगों को भी जागरुक करें।
यह भी पढ़ेंः चेयरमैन रजिया नुमान ने उतारी श्रीराम की आरती, राम-रावण युद्ध देखने को जुटी भीड़
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के तहत साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों व विद्यालयों में भ्रमण कर आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उक्त जागरुकता अभियान में प्रभारी साइबर सेल अरविंद कुमार यादव, प्राचार्य चौधरी मानार्जन सिंह, उप प्रचार्य प्रेम प्रकाश, मारकंडेय सिंह, संगीता यादव, बीके सिंह, साइबर क्राइम सेल के राजेश यादव, राधेश्याम कुशवाहा, अंकित त्रिपाठी, रोहन वर्मा समेत दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।