पूर्वांचल

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हमेशा रहें तैयारः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने की अपराध की समीक्षा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार ने आज जनपद के सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की। पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी शामिल हुए।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस हमेशा खुद को तैयार रखे। निकाय चुनाव के लिए किए जाने वाले सुरक्षा के सभी उपायों परख लिया जाए। जिलाधिकारी के साथ-साथ एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा, यूपी-112 पर आने वाली सूचनाओं पर पीआरवी वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे और समयबद्ध निस्तारण करें। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन किया जाए।

यह भी पढ़ेंः ग्राम पंचायत सदस्यों ने किया मुखिया का चुनाव

यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ में वारंटी और शराब तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी द्वय ने कहा, निकाय चुनाव के दौरान संवेदनशीलता के साथ छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जाए। मवेशी तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को गति देने के साथ-साथ थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने, जमीनी विवाद में संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण कराने, वन विभाग की भूमि संबंधी मामले में पुलिस, राजस्व व वन विभाग को मिलकर काम करने की हिदायत दी गई।

इसके अलावा IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों में निष्पक्ष जांच करने, मादक पदार्थों की बिक्री, पशु तस्करी पर रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं में प्रभावी कार्रवाई करने केलिए निर्देशित किया।

अपराधियों की लगातार करें निगरानीः एसपी ने जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने की हिदायत दी।

महिला सुरक्षा पर दिया जाए विशेष ध्यानः पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने, महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय रखने, सादे वस्त्र में स्कूल-कॉलेजों के आसपास वाहनों की सघन चेकिंग के लिए निर्देशितक या। थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप के लिए आदेशित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button