पूर्वांचल

हरिहरनाथ धाम के ज्ञान सरोवर में लाखों कीमत की मछलियां मरीं

भदोही (संजय सिंह). प्राचीन हरिहरनाथ मंदिर के ज्ञान सरोवर में डाली गई मछलियों की मौत हो गई है। लाखों कीमत की मछलियों के मरने से लोगों में अज्ञात बीमारी को लेकर भय भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मछलियों के मरने का सिलसिला पिछले दो दिन से चल रहा है।

बताते चलें कि प्राचीन हरिहर नाथ मंदिर की साफसफाई के बाद पूर्व चेयर मैन हीरालाल मौर्य ने इसमें मछली पालन किया था। स्थानीय  लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अपने कष्ट निवारण को मछलियों को चारा भी डालते थे। पर, इधऱ दो दिन से अचानक से मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया।

धनापुर की बाग में मृत मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर, वन विभाग ने करवाया पोस्टमार्टम
 बिना रुके भदोही से निकल जाती हैं दर्जनभर रेलगाड़ियां, सौंपा ज्ञापन

तालाब में मछलियों की मौत एक सस्पेंस बना हुआ है। मछलियों की मौत कैसे हो रही है, यहसाफ नहीं हो सका है। जानकारी होने पर चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता ने तालाब में दवा का छड़काव करवाया है। बताते चलें कि तीन साल पहले भी इसी तालाब में पाली गई लाखों कीमत की मछलियों की मौत हो गई थी। उस दरम्यान अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहर डाल दिया गया था।

 सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा
 डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ा गंगा और यमुना का पानी, बंधवा मंदिर के करीब पहुंचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button