कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन गंभीरः गौरांग राठी
पिपरिस सुंदरपुर कुष्ठ रोगी बस्ती में कैंप लगाकर दिया गया योजनाओं का लाभ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी)। दीपावली की पूर्व संध्या पर किए गए वादे के तहत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पिपरिस सुंदरपुर में कुष्ठ रोगियों की बस्ती में लाभार्थी कैंप लगाकर उनको जागरूक करते हुए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोगियों व वंचितों को भी समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के क्रम में यह लाभार्थी कैंप कुष्ठ रोगियों की बस्ती में आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः
इस कैम्प में शासन की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं-स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, विभिन्न प्रकार की पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आपूर्ति विभाग, बाल पुष्टाहार, आवास, पेयजल, विद्युत विभाग, रास्ता, लघु उद्योग, श्रमिक कल्याण योजना, मनरेगा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कैंप लगाकर जागरूक किया गया।
इस दौरान शासन की योजनाओं से पात्रता के आधार पर उनको लाभांवित किया गया। कुष्ठ रोगी लाभार्थी कैंप के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी भदोही चंदशेखर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर लाभार्थी कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में विभिन्न विभागों के स्टाल पर नोडल अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया व अब तक लाभ पा रहे लाभार्थियों का विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त विभागों द्वारा कुष्ठ रोगियों के समग्र विकास के दृष्टिगत सकारात्मक पहल किया गया है।