ज्ञानपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने सुनी फरियाद। जनमानस की शिकायतों का निराकरण प्रशासन की प्राथमिकताः डा. मुथुकुमार स्वामी बी
भदोही (संजय सिंह). मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने शनिवार को ज्ञानपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए शिकायतें सुनीं। तीन शिकायतों का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। निस्तारण में लापरवाही मिलने पर लेखपालों व संबंधित अफसरों को फटकारा।
मंडलायुक्त ने संयुक्त रूप ने कहा, दूसरी बार पैमाइश या आख्या में अंतर आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। सभी विवादित मामलों का निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ समाधान कराया जाए।
इसी क्रम में भदोही में जिलाधिकारी विशाल सिंह के साथ अपर आयुक्त (प्रशासन) विश्राम कुमार, एडीएम (न्यायिक) शिवनारायण सिंह, एसडीएम अरूण गिरि, सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम भानसिंह, सीओ प्रभात राय, तहसील औराई में एडीएम वीरेन्द्र मौर्य, एसडीएम बरखा सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने शिकायतों की सुनवाई की।
सभी तहसीलों में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग, मिशन शक्ति, राजस्व विभाग के कैंप लगाए गए।
ज्ञानपुर में मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी ने निर्देशित किया कि जमीन के मामले में पुलिस टीम के साथ समन्वय बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराएं। कुछ ऐसे मामले होते हैं, जो दो या तीन विभागों के मध्य संयुक्त रहता है। उनका समाधान संपूर्ण समाधान दिवस पर करवाएं।
मंडलायुक्त ने एसडीएम ज्ञानपुर के साथ ग्राम पंचायत सिंहपुर में तालाब पर अतिक्रमण, ग्राम पंचायत लखनो में शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही वरासत चढ़ाने के मामलेकी जांच की। ग्राम पंचायत पूरेनगरी (डीघ) में कोटेदार की शैक्षिक साक्षरता की जांच की। जांच में पाया गया कि वर्तमान में लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग कोटेदार पढ़ना- लिखना जानते हैं, लेकिन मौके पर वे कोई शैक्षिक सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए।
इस दौरान भदोही में आई 45 शिकायतों में पांच का समाधान मौके पर किया गया। इसी क्रम में ज्ञानपुर में आई 41 शिकायतों में पांच का निस्तारण तत्काल किया गया। औराई में सर्वाधिक 53 शिकायतें आईं, जिसमें सात का निस्तारण किया गया।