भदोही/लखनऊ (संजय सिंह). साल 2006 में रेलवे ग्रुप-डी के पेपर लीक और भर्ती घोटाले में विधानसभा ज्ञानपुर (भदोही) के विधायक विपुल दुबे और जखनिया (गाजीपुर) विधायक बेदीराम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इसी मामले में कुल 18 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। मामले में यूपीएसटीएफ के द्वारा राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
बुधवार को रेलवे के ग्रुप-डी भर्ती के पेपर लीक प्रकरण की सुनवाई कर रही विशेष अदालत (गैंगस्टर) के सत्र न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने दोनों विधायकों समेत 18 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। न्यायधीश ने पेपर लीक मामले में सुनवाई करते हुए अगली तिथि 26 जुलाई निर्धारित की है।
पेपर लीक व भर्ती घोटाले से जुड़े 18 साल पुराने इस मामले में आरोपियों ने तारीख पर न आ पाने की स्थिति में हाजिरी माफी भेजवाई थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया और गैर जमानटी वारंट जारी कर दिया। अदालत ने कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर को 26 जुलाई को सभी आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
बताते चलें कि साल 2006 में रेलवे के ग्रुप डी भर्ती का पेपर लीक होने की जानकारी एसटीएफ को परीक्षा के एक दिन पहले हो गई थी। यूपीएसटीएफ ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आलमबाग में एक मकान में छापेमारी की, जहां से बेदीराम (मौजूदा विधायक) समेत अन्य को गिरफ्तार किया गया। मौके से कई अभ्यर्थियों के मूलप्रमाणपत्र भी बरामद हुए थे। इस प्रकरण में मुकामी पुलिस के द्वारा कुल 19 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था।
2 Comments