जौनपुर (गौरव मिश्र). पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के अभियुक्त को जौनपुर पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के 48 घंटे बाद ही जौनपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से मुख्य हत्याभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी को भिवंडी से गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड पर उसे जौनपुर लाया जा रहा था। खंडवा स्टेशन पर वह पुलिस की सुरक्षा को चकमा देते हुए भाग निकला था।
जानकारी के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में दिनदहाड़े पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन पुत्र स्व. हनीफ कुरैशी (ग्राम सबरहद, शाहगंज) को 14 मई को गिरफ्तार किया गया था।
उक्त अभियुक्त को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेएम, ठाणे, महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमांड प्राप्त की और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वापस जौनपुर के लिए रवाना हुई। 16 मई को खंडवा रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई, पुलिस अभिरक्षा में रहा अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट जाने के बहाने से झटका देकर भाग निकला। जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, वह दूर जा चुका था।
पुलिस कस्टडी से हत्याभियुक्त के फरार होने के बाद जौनपुर एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने संबंधित एसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।
रविवार को जौनपुर पुलिस ने पत्रकार आशुतोष की हत्या के मुख्य अभियुक्त, साजिशकर्ता व फरार जमीरूद्दीन कुरैशी को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी थाणे जनपद के पड़गा थाना क्षेत्र से हुई है। अब, उसे फिर से यहां लाने की तैयारी चल रही है।