Har Ghar Tiranga: आनलाइन आर्डर करें तिरंगा, घर तक पहुंचाएगा डाकिया
भदोही. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) का आयोजन 13 से 15 अगस्त के मध्य किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला स्तर पर भी प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को जागरुक करने में लगा है। तो दूसरी तरफ भारतीय डाक विभाग ने हर घर तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है।
हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के लिए स्वतंत्रता दिवस के पूर्व घर-घर डाककर्मी तिरंगा की बिक्री करेंगे। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सभी मुख्य डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघर में तिरंगा उपलब्ध है। डाक कर्मी डाक वितरण के साथ तिरंगा झंडा भी लेकर घर-घर वितरण करेंगे, जिसकी कीमत ₹25 होगी, साथ ही डिजिटल इंडिया के जमाने में अब कोई भी नागरिक ई पोस्ट ऑफिस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। 15 अगस्त के पूर्व सभी को तिरंगा झंडा डाककर्मी उपलब्ध कराएंगे।
डाक अधीक्षक ने डाक कर्मियों को निर्देशित किया कि वह हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को सफल बनाते हुए घर-घर तिरंगा उपलब्ध कराएं। इस मौके पर ज्ञानपुर मंडलीय प्रभारी विकास वर्मा, उप डाकपाल हर्षित कुमार, अविनाश सिंह, सूर्य प्रकाश यादव, विनीत सिंह अन्य मौजूद रहे।