जो खेलेगा, वही खिलेगाः एकल खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
किताबी ज्ञान के साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों से निखरती है प्रतिभाः आनंद
भदोही ( विष्णु दुबे). काशीराज इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को एकल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में औराई की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ‘जो खेलेगा, वही खिलेगा’, को बच्चों के सर्वांगीण विकास आधार स्तंभ बताते हुए आयोजन समिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में आनंद तिवारी (जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ) ने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार होता है, जो राष्ट्र को मजबूती देने में प्रेणादायक हैं। खेल में मुख्य रूप से कुश्ती, कबड्डी, रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई।
खेलकूद में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा भारत का युवाः सांसद रीता जोशी |
कॉमन होती जा रही बीपी, थायराइड, सुगर, लिवर और किडनी की बीमारी |
एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच अभुद्धय यूथ क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अंचल समिति के डाक्टर पुष्पराज शर्मा ने बताया की एकल अभियान की स्थापना 1986 स्व. राकेश पोपली एवं रामा पोपाली द्वारा झारखंड के धनबाद में की गई थी, इसका मुख्य उदेश्य आदिवासी- वनवासी गांव के ऐसे बच्चे, जो विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके गांव में एकल अभियान द्वारा बच्चों को शिक्षा देना एवं उनका सर्वागीण विकास करना है।
कार्यक्रम में मनीष तिवारी, आलोक पटेल, सुनील कुमार, वासीउरहमान, ज्योति नारायण, प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख रीता, अंचल अभियान प्रमुख माया शंकर, अभिनव, राजकुमार, रानी, माला, प्रीति, गुड़िया, सुनीता, बंटी, विकास, समरनाथ, रंजीत मौजूद रहे।
लालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी, तमंचा संग एक अभियुक्त धराया |
पुण्यतिथि पर प्रखर समाजवादी चिंतक डा. लोहिया को दी गई श्रद्धांजलि |