The live ink desk. मैसूर से दरभंगा (बिहार) जा रही 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (Mysuru-Darbhanga Express) भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ। जहां मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
यह हादसा इतना भीषण था कि एक्सप्रेस के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए और डिब्बे में आग लग गई। हालांकि, हादसे के बाद ट्रेन यात्रियों व स्थानीय लोगों ने लोगों को बाहर निकाला। तब तक स्थानीय पुलिस-प्रशासन व रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। डिब्बे में लगी आग को बुझाया गया।
मालगाड़ी से हुई भीषण टक्कर के बाद सवारी गाडी के पांच कोच बेपटरी हो गए। हादसे में दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। दरभंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से आगे के लिए रवाना किया गया है। इस हादसे के कारण 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे बाधित ट्रैक पर फिर से यातायात को बहाल करने मेंजुटा है।
इस हादसे के बाद घटना के तमाम वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। हादसे के बाद पहुंचे एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव दल ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और देर रात तक सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को दूसरे माध्यमों से आगे के रवाना किया गया।
बताया जाता है कि यह हादसा शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री के साथ ही चालक दल को जोरदार झटका लगा। इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई।
घटनास्थल पर सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भी पहुंच गया। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया है।
हेल्पलाइन नंबरः Chennai Division: 04425354151, 0442435499 Bengaluru Division: 8861309815 Mysuru Division: 9731143981, Samarastipur: 06274-232131,8102918840, Danapur: 9031069105, 9031021352, Darbhanga: 06272-234131, 8210335395, Barauni: 8252912043, Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction: 7525039558 & 8081212134.
One Comment