ताज़ा खबर

Union Minister Anurag Thakur ने संगम तट पर की सफाईः कहा- आइए, धरती को स्वच्छ और सुंदर बनाएं

केंद्रीय मंत्री ने संगमनगरी से किया स्वच्छ भारत 2022 मिशन का आगाज, म्योहाल में खेल महोत्सव का किया शुभारंभ

एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी समेत तमाम नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने शनिवार स्वच्छ भारत 2022 मिशन की शुरुआत संगमनगरी (Sangamnagari) से की। यूआईसी नैनी में दीप जलाकर मिशन का आगाज किया तो दूसरी तरफ संगम तट पर पहुंचकर कचड़ा एकत्र किया और आमजन से आह्वान किया कि वह भी इस अभियान का हिस्सा बनें और धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

प्रयागराज प्रवास के दौरान केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Youth and Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा, बीते वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के तहत जितना कचरा एकत्र करने का टारगेट था, उससे कहीं अधिक कूड़ा एकत्र किया गया। इस वर्ष 100 लाख किलो कचरे के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है और देश का युवा इस लक्ष्य से आगे बढ़कर देश को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता निभाएगा।

यह भी पढ़ेंः मां अंबाजी के आशीर्वाद से संकल्पों की सिद्धि के लिए मिलेगी ताकतः नरेंद्र मोदी

संगम नगरी पर आम लोगों के साथ कचराउठाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा स्वच्छ भारत के लिए देश के कोने-कोने से भारत सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इस अभियान में जनभागीदारी आवश्यक है और देश का युवा अपना अमूल्य सहयोग देकर इस बार भी भारत को स्वच्छ बनाने में इतिहास रचेगा। कहा, मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि चाकलेट, टाफी, पानी की बोतल, चाय का कप यहां-वहां न फेंके। यह बदलते भारत के चेहरे पर बदनुमा दाग जैसा प्रतीत होता है।

Anurag Thakur ने कहा कि अक्सर, सड़कों पर इस तरह का कूड़ा यत्र-तत्र दिख जाता है। यह कचरा ऐसा होता है जो अपना आप नष्ट भी नहीं होता। इसलिए सभी लोग इस तरह के कचरे के निस्तारण के लिए आगे आएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनकर धरती को स्वच्छ बनाएं।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया अपराधी ढेर

इसके पूर्व यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज (United Engineering College) में आयोजित कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहा, एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जनभागीदारी की मदद से प्लास्टिक व अन्य वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान 100 लाख किलो से ज्यादा कूड़ा निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) को और बल देने के लिए आज से स्वच्छ भारत 2022 का शुभारंभ किया जा रहा है। कहा, जब लोग स्वच्छ होंगे तो स्वस्थ और सशक्त भी होंगे, जो समाज के विकास में मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करेगा।

कहा, हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहे हैं। 2047 में जब देश शताब्दी वर्षगांठ मनाएगा, उस समय के भारत का स्वरूप क्या रहेगा, यह उसी की शुरुआत है। भारत की पहचान स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत, सशक्त भारत और सुंदर भारत के रूप में हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है और आज इसका शुभारंभ संगमनगरी (Sangamnagari) से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः भारत से Armenia खरीदेगा 2000 करोड़ रुपये का रक्षा उपकरण

सांसदों ने की अनुराग ठाकुर की आगवानीः स्वस्छ भारत अभियान का शुभारंभ करने के बाद अनुराग ठाकुर ने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्वर्ण जयंती समारोह/ खेल महोत्सव का भी आगाज किया। इसके पूर्व प्रयागराज आगमन पर बमरौली एयरपोर्ट पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल समेत तमाम विधायकों, पदाधिकारियों ने अनुराग ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया।

देश के छह लाख गांवों में चलेगा अभियानः  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा कार्यक्रम विभाग की इस मुहिम से देश के सभी 744 जिलों के छह लाख गांवों जोड़ा जाएगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईके) से जुड़े युवा मंडलों और राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए इस योजना को सफल बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत अलग-अलग पृष्ठभूमि से आन वाले लोग एक साथ काम करेंगे और इन लोगों द्वारा पूरी तरह से स्वैच्छिक आधार पर कचरे की सफाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button